संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

सीओ, थाना पुलिस व डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल


अलीगंज। थाना अलीगंज क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव खेत मे मिलने से हड़कंप मच गया। थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची थाना पुलिस, सीओ सकीट व डॉग स्क्वाड ने जांच पड़ताल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भिजवाया।

थाना अलीगंज के ग्राम टपुआ उर्फ़ कंचनपुर आसे निवासी योगेश कुमार पुत्र मेवाराम सिंह ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मेरा 35 वर्षीय भतीजा सतेद्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र श्रीनिवास शौच के लिए बीती रात्रि मंगलवार को खेत में गया था लेकिन वापस घर लौटकर नहीं आया। जब परिवारीजनों द्वारा सतेंद्र की तलाश की गई तो पता चला कि सतेंद्र का शव गांव के किनारे बने गया देवी मंदिर के पास रामदास सिंह पुत्र छेदालाल के खुले खेत में पड़ा है और सत्येंद्र के शरीर पर कोई भी चोट के निशान दिखाई नहीं दिए और ने ना ही मौत का सही कारण पता चल सका।

जिसकी सूचना पारिवारिक जनों ने थाना अलीगंज में दी। थाना अलीगंज पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। वही क्षेत्राधिकार सकीट संजय कुमार और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू की। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भिजवाया है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *