कानपुर में फंदे से लटका मिला युवती का शव,जांच में जुटी पुलिस

सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां मंगलवार को गुजैनी थाना क्षेत्र में कमरे के अन्दर एक युवती का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। मृतका 23 साल की आरुषि सचान मूलतः कानपुर देहात जनपद के बरौर निवासी थी और शहर के गुजैनी क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहती थी।
पुलिस के अनुसार वह रावतपुर के मोती महल में प्राइवेट काम भी करती थी।

घटना का पता कब चलाजबआज मंगलवार को मकान मालिक ने सूचना दिया कि उसके कमरे से दुर्गंध आ रही है। उसे आशंका है कि उसके कमरे में रहने वाले युवती की मौत हो गई है।
इस सूचना पर गुजैनी पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला गया और जब देखा गया तो वह फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। उधर खबर मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
इस बीच पुलिस ने अभी दावा किया कि जांच के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मामला आत्महत्या का है। लेकिन उसने ऐसा क्यों किया, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही इस संबंध में भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *