परिवारिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप
थाना नायगांव क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक का पेड़ पर शव लटके मिलने से क्षेत्र में अहाकार मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।
थाना नयागांव के दुर्गा कॉलोनी सरायगत निवासी 18 वर्षीय परमजीत उर्फ नन्हे पुत्र विनोद शाम को घर से बाजार जाने की कहकर निकाला था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद घर नहीं पहुंचा तो परिवारिजनों नें काफ़ी तलाश की लेकिन परमजीत का कुछ भी पता ना लगा। मंगलवार को सुबह सूचना मिली कि परमजीत का शव पेड़ से लटका हुआ है सूचना मिलने पर परिवारिजनों में आहाकर मच गया।
पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पेड़ से उतरावाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिवारिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि परमजीत की हत्या कर गमछे से बांधकर पेड की टहनी पर लटकाया गया है। बरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा पुलिस जांच करवाई कर रही है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश