शौच के लिए गए युवक पर किया जानलेवा हमला, गर्दन , दोनों पैर काटने का प्रयास हालत गंभीर

संतकबीरनगर।शौच को गए युवक पर पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला किया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।बखिरा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी रमेश चौहान पुत्र रामनारायण ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब छः बजे के आस पास में उसका छोटा भाई उमेश पुत्र रामनारायण मोटरसाइकिल से शौच करने के लिए गया था पहले से ही गांव के बदरे आलम पुत्र हलीम, अनमुल्ला पुत्र रहमतुल्लाह, जलील पुत्र हबीबुल्लाह, मन्नू चौहान पुत्र दुधई, बैजनाथ पुत्र दुधई ने पहले से ही घात लगाकर बैठे थे वहां पहुंचते ही उमेश पर लोगों ने हमला बोल दिया लाठी डंडा, बोगदा एवं कुदाल धार दार हथियार से हमला कर दिया।हमले में उमेश के पैर को काटने का प्रयास किया गया दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी है इसके साथ ही चेहरे एवं सिर पर भी गंभीर चोट लगी है और मोटर साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रमेश ने बताया कि 2 वर्ष पहले हमारे एक पाटीदार में शादी थी उसे समय पटाखा बाराती लोग फोड़ रहे थे गांव के बदरे आलम इसका विरोध किया और मारपीट भी किया था उसी का मुकदमा चल रहा था जिसमें हमारे भाई उमेश गवाह थे। शुक्रवार को मुकदमे में गवाही करने के लिये हुए थे। उसी समय न्यायालय में बदरे आलम ने कहा कि सुलह कर लो नही तो तुम्हे जान से मार देंगे। उस समय हमारे भाई उमेश ने कहा कि हम कोई सुलह समझौता नही करेंगे क्योंकि आप लोग हमेशा घर में घुसकर मारते पीटते हैं। दीपावली के दिन भी पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ था नोक झोक। इस संबंध में राजेडिहा चौकी इंचार्ज राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *