मृतक दिल्ली में करता था मजदूरी का काम
अलीगंज। दिल्ली से काम करके रोडवेज बस में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चालक परिचालक द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पर पड़ताल करते हुए पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भिजवाया।
थाना हरपालपुर हरदोई के सिखवापुर निवासी 35 वर्षीय शैलेंद्र कुमार पुत्र बादशाह दिल्ली से काम करके अपने गांव सिखवापुर लौट रहा था। शैलेंद्र ने दिल्ली से हरदोई डिपो में सवार होकर सांडी के लिए टिकट कटाई। चालक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ स्टॉप पर बस रुकी जहां शैलेंद्र ने कुछ दवाई खाई और आराम से अपनी सीट पर बैठ गया। कुछ उसे बेचैनी हुई उसको पानी पिलाया और लेट गया। बस जय माता दी ढाबा सुमोर पर करीब 11:00 बजे रुकी जहां सभी सवारियों ने बस से उतरकर ढाबा पर सामान खाया।
जब किसी सवारी ने शैलेंद्र को लुढ़का देखा तो उसको हिलाया लेकिन वह नहीं उठा। जब अच्छे से चालक व परिचालक व सभी सवारियों ने देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। जिसकी सूचना पर चालक अनिल कुमार ने अलीगंज पुलिस को दी। कोतवाली अलीगंज पुलिस ने सूचना पर पहुंची और सभी सवारियों से पूछताछ की। कोतवाली अलीगंज पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश