मान्यता प्राप्त पत्रकार राजेश सोनी की माता का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कस्बे के मोहल्ला गुड़ाही बाज़ार निवासी व मान्यता प्राप्त पत्रकार राजेश सोनी की माता का सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दुखद समाचार के बाद उनके गुड़ाही बाज़ार स्थित आवास पर सगे-संबंधियों, इष्ट-मित्रों व कस्बावासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। मंगलवार की दोपहर दिवंगत का अंतिम संस्कार कटरा घाट स्थित सरयू तट पर किया गया,जहां बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। शोक संवेदनाओं का तांता दिनभर लगा रहा। परिवार के इस अपूरणीय क्षति पर पत्रकार जगत सहित सामाजिक संगठनों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!