दीपक कुमार बने ‘चेंज मेकर’ सह जमशेदपुर सीटी एम्बेसडर

जमशेदपुर : जमशेदपुर के फिटनेस उत्साही धावक दीपक कुमार को अंतरराष्ट्रीय संस्था WRRIC AROKKIYAM FOUNDATION ने ‘चेंज मेकर’ (Change Maker) बनने के लिए आमंत्रित किया है।
संस्था के संस्थापक एवं निदेशक अपू दास ने पत्र भेजकर कहा कि दीपक कुमार की सक्रियता और समाज के लिए स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ा योगदान संगठन के लिए प्रेरणादायक है। उनका जुड़ाव “ Stay Healthy Always ” (हमेशा स्वस्थ रहें) संदेश को विश्वभर में पहुँचाने में सहायक होगा।

फाउंडेशन द्वारा आयोजित “ Walk Run Ride in Celebration (WRRIC) ” कार्यक्रम ने बीते तीन वर्षों में वैश्विक पहचान बनाई है। बताते चलें कि विगत वर्ष आयोजित कार्यक्रम में दुनिया भर के 47 देशों के हजारों प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया था। इस बार यह आयोजन 12 से 18 अक्तूबर तक आयोजित होगा। जिसमें दुनिया भर के टॉप 56 प्रतिभागियों को ट्राफी तथा ई सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जबकि टॉप 500 प्रतिभागियों को फिनिशर मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

निदेशक अपू दास ने कहा कि अब संस्था एक स्थायी टीम बना रही है, जिसमें दीपक कुमार जैसे व्यक्तित्व रणनीति, समुदायिक सहयोग और स्वास्थ्य अभियानों को नई दिशा देंगे।
यह जिम्मेदारी मानद (Honorary) होगी और संस्था का मानना है कि दीपक कुमार की भागीदारी से फिटनेस एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की दिशा में बड़ा कदम उठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!