कानपुर में मशहूर मॉडल पूनम पांडे के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां मशहूर मॉडल पूनम पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसपर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इंस्पेक्टर फीलखाना को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। उनके खिलाफ यह मुकदमा मुंबई से आए सोशल मीडिया के फैजान अंसारी ने दर्ज कराया है। दर असल मुंबई की प्रसिद्ध एक्टर पूनम पांडेय मूलरूप से कानपुर की ही रहने वाली हैं। इसीलिए उनके खिलाफ यह रिपोर्ट कानपुर में दर्ज कराई गई। पूनम पर आरोप है कि उन्होंने मशहूर होने के लिए मौत की झूठी अफवाह फैलाई थी। जिसके बाद मुंबई से लेकर कानपुर तक हड़कंप मच गया था।
फैजान अंसारी के मुताबिक इससे देश की करोड़ों महिलाओं की भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम मॉडल पूनम पांडे ने किया है। यही नहीं इस घटना के दूसरे दिन सोशल मीडिया पर सामने आकर देशवासियों से माफी मांगी थी। इसी पर मीरा रोड पूर्वी मुंबई निवासी अधिवक्ता फैजान अंसारी ने मशहूर मॉडल पूनम पाण्डेय और उनके पति सैम पर मानहानि का 100 करोड़ का दावा किया है।
अधिवक्ता ने बताया कि पूनम और उनके पति ने कैन्सर जैसी बीमारी का बड़ा मजाक बनाया है। पूनम पाण्डेय ने यह सब खेल अपनी पब्लिसिटी के लिए रचा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *