अलीगंज!अलीगंज क्षेत्र में एक बिजली घर पर तैनात लाइन मेन जो गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर व केविल आदि सही करने के लिए गया था साथ ही बढ़ते लोड के चलते टीपीएम खराब हो जाता था अवर अभियंता के निर्देश पर गांव में गया था लेकिन उसके साथ मारपीट कर दी मारपीट के दौरान चेहरे आदि जगह चोट आयी है शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार तहरीर में बताया गया कि उत्तम सिंह पुत्र ऊदल सिंह निवासी ग्राम ससोता दोषपुर थाना अलीगंज जो निविदा कर्मी लाइन मेन 33/11 केवी उपकेंद्र अलीगंज देहात सरोतिया फीडर पर कार्यरत है
बताया गया कि लाइन मेन ग्राम सुमोर में लगातार क्षति ग्रस्त हो रहे 25केवी ट्रांसफार्मर की जाँच करने पहुंचा यह सूचना अवर अभियंता द्वारा दी गयी बताया गया कि यह ट्रांसफार्मर तीन बार खराब हो चुका है आवार अभियंता के निर्देश निर्देश पर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अवैध कटिया कनेक्शन व अवैध तरीके से पड़ी बिजली के केविलो को हटाने व मीटर से जोड़ने को कहा गया था यह गांव हार्ड केस में है
ओवर लोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर न फुके. पीड़ित प्रार्थी द्वारा सत्य भान पुत्र कल्याण सिंह निवासी सुमोर के परिसर में मुआयना करने गया वहाँ पर कटिया पड़ी हुई थी कटिया को हटाने के लिये कहा तो वह इतने में भड़क गया और मेरे साथ मारपीट कर दी जिससे मेरे चेहरे में अन्य जगह पर चोट आयी पीड़ित लाइन मेन कोतवाली अलीगंज अपने अवर अभियंता के साथ गया तहरीर दी और कार्यवाही की मांग की. पूर्व में भी विजली कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले आ चुके है लेकिन फिर भी बिजली चोरी करने बालों पर कोई फर्क नहीं है जो बिल भरता है उसे दिक्कत होती है और कटिया डालने बाले मौज कर रहे है.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश