जमशेदपुर : झारखंड राज्य में जातीय जनगणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण की मांग को लेकर युवा नेता प्रकाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में झारखंड सामाजिक न्याय मंच के बैनर तले शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया।
समिति के अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार के पास कोई मजबूत आधार नहीं है , जिससे कि सरकार अपने योजनाओं का क्रियान्वन सही तरीके से कर सकें एवं योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को समान रूप से उपलब्ध करा सकें।
महासचिव प्रताप कुमार ने कहा कि संविधान यह अधिकार देता है कि जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए। इस कथन को धरातल पर लाने के लिए सरकार के पास एक स्थायी आंकड़ा होना चाहिए ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाई जा सकें।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रकाश विश्वकर्मा (अध्यक्ष) प्रताप यादव (महासचिव) तेतर प्रजापति, सुरेंद्र शर्मा , राकेश साहू, मनोज चौरसिया ,संजय यादव, महेश शर्मा लाला ,अजीत कुमार सिंह, अशोक कु० रजक , प्रवीण कुमार , रामविलास शर्मा ,सुजीत शर्मा, राजकुमार रजक ,अमलेश रजक ,अशोक चौधरी, दिलीप गुप्ता ,विनोद कुमार यादव, मंजू हो ,संकुल गोप ,सावित्री यादव ,संजय कुमार , गणेश राम आदि उपस्थित थे।