जमशेदपुर
विद्यार्थियों के हितकारी संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश ने कहा कोल्हान के साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला में पारा 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है और मौसम विभाग कि पूर्व घोषणा के अनुसार 4-5 अप्रैल से हीट वेव को लेकर यलों अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।
गर्मी की प्रचंडता आने वाले समय में उसके और तेज होने कि संभावना व्यक्त की गई है। ऐसे में वर्तमान में स्कूलों की कक्षाएं दोपहर 1.30 बजे संचालित हो रही है और 1.30 बजे का तापमान सबसे अधिकतम स्तर पर होता है और यह अधिकतम तापमान बच्चों के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव ही डाल रहा है।
जमशेदपुर अभिभावक संघ गर्मी कि बढ़ती प्रचंडता और उसका बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गलत प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सभी कोटि के स्कूलों (सरकारी एवं गैर-सरकारी) के संचालन का समय प्रातः 06:30 बजे से पहर 11.30 बजे तक आदेश जारी करने की मांग जिला के उपायुक्त से किया है।