मिट्टी के आवासों में रह रहे लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास दिलाए जाने की मांग

सर्द के मध्यनजर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


अलीगंज।भारतीय किसान यूनियन (किसान सरकार) के पदाधिकारी ने जिन लोगों के पास आवास नहीं है तथा वह कच्चे आवास बनाकर रह रहे है उन सभी को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवाज दिलाए जाने को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।

मौसम के चलते कच्चे आवास में रह रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम मनिकपुरा अलीगंज के रहने वाले गरीब गरीब वर्ग के लोगो के पास रहने के लिए पक्के मकान नहीं है। इस कारण उपरोक्त लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकार किया जाना आवश्यक है जिनमे विमलादेवी पत्नी गोपी, रामवती पत्नी मिट्ठूलाल, अनीतादेवी पत्नी मुकेश, उर्मिलादेवी पत्नी पप्पू, कुसमादेवी पत्नी अर्पित कुमार, गुड्डा देवी पत्नी उदयवीर सिंह, शशीदेवी पत्नी अमरपाल, सोनी पत्नी अशोक कुमार, संगीता पत्नी सिन्टू कुमार, गंगोदेवी पत्नी गुड्डू, महावती पत्नी मासिम चन्द्र, सीमा पत्नी अखलेश, सावित्री पत्नी पल्टूलाल, वीनू पत्नी सुधीर कुमार, मार्गश्री पत्नी रामलडैते, पिंकी पत्नी प्रमोद कुमार, सविता पत्नी चरन सिंह, ववली पत्नी अशोक कुमार, ऊषादेवी पत्नी सुभाष, शशी पत्नी ध्रुव सिंह, कमलेश पत्नी मुकेश, रश्मी पत्नी सुरजन सिंह, नेंमश्री पत्नी रामपाल, राजकुमार पत्नी अजब सिंह आदि शामिल है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *