पंचतत्व में विलीन हुए लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार सचेंद्र गुप्ता,प्रशासन रहा अनजान,वगैर राजकीय सम्मान के हुआ अंतिम संस्कार

नवागत एसडीएम ने कहा,परिजनों ने नहीं दी थी सूचना,जैसे ही पता लगा मौके पर नायब तहसीलदार को भेजा गया

अलीगंज कस्बे के वयोवृद्ध लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार सचेंद्र गुप्ता का 73 वर्ष की उम्र में बीमारी के चलते आज आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में निधन हो गया।देर शाम को उनका पार्थिव शव अलीगंज पहुंचा ।लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार की मृत्यु की सूचना मिलते ही पत्रकार परिवार में शोक की लहर दौड़ गई ।देर शाम को अलीगंज स्थित मोक्षधाम में उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया है। मृत्यु की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन को पहुंचे हैं।लोक तंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार सचेंद्र गुप्ता ने लंबे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं में सेवाएं दी ।उनकी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई ।

वर्ष 1975 -1977 में इमरजेंसी के दौरान वह जेल गए थे जिसके बाद उन्हें लोकतंत्र सेनानी की उपाधि मिली इन दिनों उन्हें लोकतंत्र सेनानी होने की पेंशन मिल रही थी।वही लोकतंत्र सेनानी की मृत्यु की सूचना प्रशासन को नहीं हो पाई जिसके चलते उनका अंतिम संस्कार वगैर राजकीय सम्मान के परिजनों ने कर दिया है ।लोकतंत्र सेनानी के छोटे बेटे विशाल गुप्ता ने अपने पिता को मुखाग्नि दी है।देर शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया है।
*मामले पर उपजिलाधिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल ने बताया है कि लोकतंत्र सेनानी के दिवंगत होने की सूचना जैसे ही मिली तत्काल नायब तहसीलदार अलीगंज को मौके पर भेजा गया है।नायब तहसीलदार अलीगंज हिमांशु पांडे मौके पर पहुंचे है और शिकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया है।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *