संतकबीरनगर।सांथा ब्लाक क्षेत्र के हकिमराई गांव में शनिवार को कोटेदार की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवा लिया जाता है लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया जाता है।ग्रामीण पलक धारी, राम उजागिर, रेहाना, हाजरा, कैसरजहां, करीमुन्निशा, आदि लोगों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा दो बार से अंगूठा लगवा लिया जा रहा है लेकिन राशन नहीं दे रहा है। आरोप लगाया कि कोटेदार आए दिन ऐसे ही काम करता है। पहले अंगूठा लगवा लेता है और बाद में अनाज वितरण में हीलाहवाली करता है। ग्रामीणों ने बताया कि जिसकी शिकायत सप्लाई इंस्पेक्टर अमित सिंह से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । आरोप यह भी है कि विभागीय अधिकारियों की मिली भगत है जिससे कोटेदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।