उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले के सभी 22 राइस मिलरों को अनिवार्य रूप से 30 अक्टूबर तक लंबित लॉट जमा करने का दिया निर्देश।

जमशेदपुर। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2022-23 संबंधित सी.एम. आर. प्राप्ति हेतु (कस्टम मिल्ड राइस) समाहरणालय सभागार में जिले के राइस मिलरों के साथ बैठक आहूत की गई। अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी दीपू कुमार, जिला सहकारिता पदाधकारी विजय प्रताप तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार बैठक में मौजूद रहे। उपायुक्त द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में जिले के सभी 22 राइस मिलरों द्वारा सीएमआर जमा किए जाने संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही चावल गोदामों की स्थिति, गोदामों की भण्डारण क्षमता एवं अन्य गोदामों की उपलब्धता की जानकारी ली गई। बैठक में जिला उपायुक्त ने जिले के राइस मिलरों के धीमे कार्य प्रगति को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त किया। उपायुक्त द्वारा राइस मिलरों के कार्यों की क्रमवार समीक्षा के क्रम में जिले के सभी 22 राइस मिल संचालकों को उनके लंबित लॉट्स के अनुरूप तिथि निर्धारित करते हुए लक्ष्य अनुसार एक महीने के अंदर ससमय चावल का लॉट जमा करने के निदेश दिए। समय पर ऐसा नहीं करने वाले राइस मिलर्स को विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने मिलर्स से कहा कि चावल जमा करने की वे निर्धारित अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय के पूर्व कस्टम मिलिंग का चावल जमा करें। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुए लंबित 814 लॉट एफसीआई में जमा करना सुनिश्चित किया जाए। जिले में 30 अक्टूबर तक यह कार्य पूर्ण किया जाना है। दिनांक 28 सितंबर 2023 तक कुल 164704.22 क्वींटल (569 लॉट) सी.एम. आर. चावल राईस मिलरों द्वारा सुपूर्द किया गया है। उन्होंने राइस मिल संचालकों को सख्त हिदायत दी कि चावल जमा करने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और नियमानुसार पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि राइस मिलर्स की ओर से प्रतिदिन जमा कराये जा रहे चावल की समीक्षा करे। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम ने बताया कि जिले में किसानों से 5,75,114.04 क्वींटल धान लैम्पसों द्वारा क्रय किया गया है। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित सहायक गोदाम प्रबंधक को निदेशित किया गया कि सी.एम. आर. चावल हरसंभव गोदाम में प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में सी. एम. आर. वाहन को खड़ा नहीं रखेंगे। सी.एम. आर. प्राप्ति के साथ ही अविलंब ऑनलाईन करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसानों को ससमय क्रय किये गये धान के मूल्य का भुगतान किया जा सके। उपायुक्त द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निदेशित किया गया कि सी.एम. आर. प्राप्ति का गोदामवार/मिलवार दैनिक अनुश्रवण करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *