पुलिस उप महानिरीक्षक  देवीपाटन परिक्षेत्र, गोण्डा द्वारा वांछित/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी का चलाया गया अभियान ।

अभियान में कुल 68 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।

_प्रभारी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरूद्ध जनपदीय पुलिस की बड़ी कार्यवाही…_

पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, गोण्डा द्वारा दिनांक 27.09.2024 को वांछित/ वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया ।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में जनपद के निम्नांकित थानों द्वारा टीम गठित कर दिनांक 26.09.2024 की रात्रि 11.00 बजे से 27.09.2024 की प्रातः 08.00 बजे तक अभियान चलाकर 66 वारण्टी व 02 वांछित अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी आदेशों-निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया व 15 वारण्टों का निस्तारण किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया । गिरफ्तार वांछित/वारण्टी का सर्किलवार/ थानावार विवरण निम्नवत है-

सर्किल कोतवाली नगर
थाना दरगाह शरीफ – 02 वारण्टी

सर्किल पयागपुर
थाना पयागपुर – 04 वारण्टी
थाना रिसिया – 02 वारण्टी
थाना रानीपुर – 07 वारण्टी

सर्किल कैसरगंज
थाना जरवल रोड – 01 वारण्टी
थाना फखरपुर – 01 वारण्टी
थाना हुजूरपुर – 04 वारण्टी

सर्किल नानपारा
कोतवाली नानपारा – 18 वारण्टी
थाना मटेरा – 03 वारण्टी
थाना नवाबगंज – 02 वारण्टी
थाना रुपईडीहा – 01 वांछित, 03 वारण्टी

सर्किल मिहींपुरवा
थाना मोतीपुर – 02 वारण्टी
कोतवाली मुर्तिहा – 01 वारण्टी

सर्किल महसी
थाना हरदी – 01 वारण्टी
थाना रामगांव – 01 वांछित, 07 वारण्टी
थाना खैरीघाट – 08 वारण्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!