कोंच(जालौन)बिकास खण्ड नदीगांव के ग्राम पंचायत बदऊंआ बिरोरा में दिन रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का अयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधौगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह व्यास ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि शासन की मंशा है
कि जन सामान्य को जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाए और प्रत्येक ग्राम को संतृप्त किया जाए वहीं पालिकाध्यक्ष ने आवास व शौचालय योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया वहीं पालिकाध्यक्ष ने कार्यक्रम में विकसित भारत निर्माण की शपथ दिलाई और उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूहों में जोड़कर उन्हें आत्म निर्भर बनाते हुए बचत के लिए प्रेरित करना और उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों को बाजार से जोड़ते हुए अपनी शाख बढाने का अवसर प्रदान करना और
उन्हें कर्ज की सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए तमाम योजनाओं से जोड़ने का आह्वाहन किया इस अवसर पर नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मानवेंद्र सिंह सेंगर मंडल अध्यक्ष भारत सिंह भदोरिया दीनबंधु सिंह अनूप कुमार प्रवीण कुमार सचिव रोहित कुमार लेखपाल चंद्रशेखर ग्राम प्रधान मंसाराम बर्मा प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकत्री तारा देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।