तहसील अलीगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरसुलिया में क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर की अध्यक्षता में कृषक जागरूकता गोष्ठी एवं किसान मेले का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक द्वारा मेले का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया।
गोष्ठी में किसान भाइयों को प्राकृतिक खेती, गौ आधारित खेती एवं जैविक खेती के बारे में, उर्वरकों का संतुलित व विवेकपूर्ण प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया गया।गोष्ठी में मुख्य अतिथि द्वारा सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए सरकार के योगदान को सराहा और किसानों से अपील की कि अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रयास करें। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जिला कृषि अधिकारी के द्वारा किसान भाइयों को श्रीअन्न एवं कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई कि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत 40 से लेकर 80% तक अनुदान दिया जाता है। गोष्ठी में किसान भाइयों को खाद के संतुलित प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए नैनो यूरिया और नैनो डीएपी को प्रयोग करने की सलाह किसान भाइयों को दी गई।इस अवसर पर मा0 विधायक अलीगंज द्वारा 45 सरसों मिनीकिट एवं 10 ट्राइकोडरमा का वितरण कराया गया। गोष्ठी में सत्यप्रकाश विषय वस्तु विशेषज्ञ, सहायक विकास अधिकारी कृषि, अर्जुन, दीपक वर्मा, सुखवीर सिंह, संजय कुमार सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा एवं कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे |दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश