जनपद बहराइच में खरीफ फसलों के लिए खाद बीज विद्युत पानी व अन्य समस्याओं एव्म वितरण में अव्यवस्था व मिलावट खोरी से किसान परेशान हुआ है।
इसी विषय पर व्यापक चर्चा के उपरान्त भारतीय किसान संघ उ०प्र० कार्य समिति द्वारा लिए गये निर्णय के क्रम में आज दिनांक 9 सितम्बर 2025 को विकास खण्ड महसी कार्य समिति द्वारा विकास खंड अधिकारी के माध्यम से.माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया जिसमें निम्नलिखित बिन्दुओं के माध्यम से उ०प्र० सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है
गुणवत्तापूर्ण वीज, खाद व रसायनों की समय पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता एवं वितरण सुनिश्चित करायी जाय। खाद, बीज व कृषि रसायनों में मिलावट करने वालों पर कठोर विधिक कार्यवाही की जाए खराब राजकीय नलकुपों की मरम्मत कराकर रबी फसलों की सिंचाई की समुचित व्यवस्था करायी जाय नहरों की टूट-फूट एवम खराब पम्प की नालों की मरम्मत करायी रबी फसलों की सिंचाई हेतु निर्वाध बिद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय अधिकारियों कर्मचारियों के सत्त प्रशिक्षण की ऐसी व्यवस्था बनायी जाय ताकि वे उदासीनता त्याग कर लत्परता पूर्वक सेवा भाव से किसान हितेषी भाव के लिए तैयार रहे अतः माननीय मुख्यमंत्री जी उपरोक्त बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए किसानों के व्यापक हित को देखते हुए समय पर समचित कार्यवाही कर अपनी किसान हितेषी छवि को धरातल पर उतारकर किसानों को कतार्थ करने की कृपा करें।
इस दौरान भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार द्विवेदी. .हरिओम पाण्डेय. ब्लाक मंत्री आकाश मिश्रा ओम जी. ब्लाक उपाध्यक्ष अमित पांडेय राजा. सचिन.अजय काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.