अलीगंज नगर के रामलीला मैदान मे राष्ट्रीय एकता विकास प्रदर्शनी का देर रात्रि भव्य शुभारंभ हुआ है।क्षेत्रीय विधायक ठाकुर सत्यपाल सिंह राठौर और अलीगंज नगर के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता उर्फ बॉबी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रदर्शनी की उदघाटन किया है।मेले के आयोजक मंडल ने उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर और प्रतिनिधि नगर पालिका बॉबी गुप्ता को साल उठाकर कर माल्यार्पण कर स्वागत किया है।
एक माह तक चलने वाली प्रदर्शनी में आसमानी झूला और सर्कस आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।रामलीला मैदान में सजी प्रदर्शनी करीब एक माह तक चलेगी ।पहले दिन से ही आस पास गांव के लोग और अलीगंज कस्बे के लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे और उन्होंने झूलों का लुत्फ उठाया है।
मेले में हाइड्रोलिक झूले ,नाव झूला,ब्रेक डांस झूला,भूत बंगला,सर्कस,बच्चों के मनोरंजन के संसाधन,खाने पीने के लिए साफ सुथरा रेस्टोरेंट,आइस क्रीम की दुकानें,कास्मेटिक,जूते चप्पलों की दुकान,महिलाओं के लिए चूड़ी कंगन और घरेलू समानों की दुकान,फैंसी कपड़ों की दुकानें नुमाइश में सजाई गई हैं। हर साल प्रदर्शनी के आयोजन होने से क्षेत्र की जनता को हर साल में एक बार मनोरजंन का साधन मिल जाता है।
भाजपा विधायक ने इस दौरान क्षेत्र की जनता से अपील की है कि प्रदर्शनी में आएं और अपने परिवार को मेले में जरूर लाएं।उन्हेाने कहा कि भाजपा की सरकार में भयमुक्त समाज मिला है ।लोग देर रात तक प्रदर्शनी देखकर बैखौफ घर जा रहे है क्योंकि यहां कानून का राज है।
नुमाइश में कई तरह के झूले के अलावा मिनी सर्कस, कालाजादू तथा अनेक प्रकार के बच्चो के खेलने के झूले आकर्षण का केन्द बने हुए है ।प्रदर्शनी के आयोजक शादाब खान का कहना है कि पिछली वर्ष से इस साल और अधिक आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है।
मनोरजंन के साधन उपलब्ध होगें।उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार स्वर्णकार, विनोद आर्य,अरूण दलपति, रामविलास बर्मा ,प्रदीप गुप्ता टीपू सहित रामलीला प्रबंध समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश