कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद के ग्राम पंचायत करतलापुर की बड़ी माता मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत में सरस मधुर कथा वाचक पंडित श्री धनंजय मिश्रा वृंदावन धाम के मुखारविंद से गोवर्धन लीला व सुदामा चरित्र का बखान कर कहा किगोवर्धन लीला भक्ति ज्ञान सिखती बता दे कि ग्राम पंचायत करतलापुर की बड़ी माता मंदिर पर आयोजन युवा संगठन के सानिध्य में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में आज कहा कि गोवर्धन लीला से इंद्र को और जगत को श्रीकृष्ण के स्वरूप का सामर्थ्य का ज्ञान हुआ
गोवर्धन पूजा प्रकृति की पूजा है शरीर पांच महा भूतों से बना है
यह इसी से टिका है तथा सुदामा चरित्र की कथा में उन्होंने बताया कि भगवान केवल भाव की भूखे हैं जिस तरीके से उन्होंने गरीब को अपना मित्र बनकर संसार के सामने जो उदाहरण पेश किया है वह बहुत ही सराहनी है
गायों के बारे में उन्होंने ने कहा कि
हमारे यहाँ गायों की पूजा होती है
लेकिन आज वो उपेक्षा का शिकार हो रही है
आज उनकी इस्थिति दयनीय है
लेकिन हमारा उद्धार तभी होगा जब हम सब उनका शोषण रोकेंगे
गोवर्धन लीला के साथ कृष्ण लीला सुनाई कहा कि भगवान तो सिर्फ भाव के भूखे
भगवान सिर्फ नाम लेने से खुश होते है
इसके बाद गोवर्धन भगवान को परीक्षत कृष्ण बिहारी अवस्थी व सभी श्रोताओं ने पूजा आरती की।
बाद में परीक्षत ने सभी को आरती व प्रसाद वितरण किया
समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग प्राप्त है इस चल रहे कार्यक्रम का विशाल भंडारा 2 जनवरी दिन मंगलवार को होगा