पंडितपुर में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण में भक्त प्रहलाद व ध्रुव की कथा सुनकर भक्त हुए भाव विभोर,

कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत पंडितपुर में श्री राधाबल्लभ महाराज की प्राण प्रतिष्ठा हेतु दिनांक 19 मई दिन रविवार से गणेश पूजन के साथ कथा का शुभारंभ हुआ श्रीमद् भागवत महापुरा में कथा व्यास श्री शिखेश्वरी देवी श्रीधाम वृंदावन के मुखारविंद से भक्त प्रहलाद व भक्त ध्रुव तथा उत्तानपाद की कथा सुनकर भक्ति भाव विभोर हो

गए तथा आज ही श्री राधावल्लभ की प्राण प्रतिष्ठा हेतु महाराज श्री राधाबल्लभ जी की झांकी बैंड बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई जिसमें महाराज श्री राधा वल्लभ जी का जगह-जगह ग्रामीणों ने टीका कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस विशाल कार्यक्रम के आयोजक श्री श्री 1008 श्री महंत राजेश्वरानंद जी महाराज राधा वल्लभ मंदिर सर्राफा उरई महाराज के पावन सानिध्य में इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

इस विशाल कार्यक्रम के निवेदक लक्ष्मीपति ट्रेडर्स गोपालगंज उरई, चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कार्यक्रम के व्यवस्थापक गोपाल मिश्रा ने बताया की भागवत महापुराण में पधारे संत भगवान व क्षेत्र से आए हुए भगवान के भक्तों का बड़े ही आदर भाव के साथ सत्कार किया जा रहा है तथा ठहरने व

भोजन की व्यवस्था करवाई गई है जिससे कि आने वाले किसी भी भ् क्त को किसी भी प्रकार की अशुवधा से का सामना न करना पड़े और उन्होंने बताया की श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का समापन हवन एवं विशाल भंडारा 26 मई को होगा चल रहे इस विशाल कार्यक्रम में अपना सहयोग देने वाले भक्त गोपाल मिश्रा, अनिरुद्ध कुमार त्रिपाठी, संदीप मिश्रा, सनोज मिश्रा, ओम नारायण त्रिपाठी, दीपू शुक्ला, रामू शुक्ला, निखिल त्रिपाठी एवं समस्त ग्राम वासी व क्षेत्रवासी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *