संतकबीरनगर।नगर पंचायत धर्मसिंहवा में चल रहे विष्णु महायज्ञ के चौथे दिन बुधवार की रात में अयोध्या धाम के रामलीला कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर का बहुत सुंदर मंचन किया गया जिसे देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। सीता स्वयंवर के लिए अनेकों राज्यों से राजकुमार पहुंचे। भगवान राम भी अपने गुरु की आज्ञा लेकर सीता स्वयंवर में पहुंचते हैं और भगवान शिव के धनुष को तोड़ देते हैं। भगवान श्री राम के द्वारा धनुष का तोड़ते ही देवताओं के द्वारा पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया जाता है। धनुष तोड़ने के बाद सीता ने भगवान राम के गले में जयमाला डाल दी। सभी देवी देवताओं ने पुष्प वर्षा कर दोनों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर राजेश तिवारी, तारकेश्वर पांडेय, अजय प्रजापति, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, आदेश मणि त्रिपाठी, अजीत निषाद, अफजल, गौरी शंकर जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।