अलीगंज में माता रानी का जागरण किया गया। मां भगवती के जागरण में आकर्षण व सुंदर झांकियों के साथ माता के भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते नजर आए। वही मां भगवती के जागरण समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिनको भक्तों ने बड़ी ही श्रद्धा के साथ ग्रहण कियाअलीगंज के मोहल्ला गंगा दरवाजा मे देवी मातारानी का जागरण किया गया। कासगंज से आई डोली आर्केस्ट्रा पार्टी ने माता के भजन गाकर एक नई उमंग भक्तों में जगाई और आकर्षण झांकियों से समां बांध जिस पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।
जागरण के बीच कलाकारों द्वारा भगवान शिव पार्वती व राधा कृष्ण लड्डू गोपाल, हनुमान, मां काली, मां दुर्गा की आर्कषक झांकियां निकाली जिन पर भक्तगढ़ झूमते नजर आए। पूरी रात चले जागरण में कलाकारों ने मां भगवती के एक के बाद एक भजन प्रस्तुत कर न सिर्फ समा बांधा, बल्कि अपने अंदाज में नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कलाकारों ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे।
जागरण में माता रानी के भव्य स्वरूप को आकर्षक अंदाज में सजाया गया था। वही कानपुर से आई सिंगर नैना ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। आसपास के इलाके से श्रद्धालुओं ने दरबार में नतमस्तक होकर अपने परिवार की सुख शांति के लिए मन्नतें भी मांगी। अलसुबह जागरण का आरती के साथ समापन हुआ। देवी जागरण समापन के बाद आयोजित भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य फर्रुखाबाद सचिन यादव, विष्णु शर्मा ठेकेदार, बसपा पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सागर, प्रधान राजेश, अनिल गुप्ता, दीपचंद गुप्ता, मनोज गुप्ता, अंशुल गुप्ता सहित काफ़ी श्रद्धालु मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश