संतकबीरनगर।भगवान सूर्य की उपासना का पर्व महा रविवार के पावन अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से नगर पंचायत धर्मसिंहवा के बेलराई में स्थित श्री शिव मंदिर पर एक कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में सभी के कल्याण एवं सद्बुद्धि के लिए श्रद्धालुओं के द्वारा आहुतियां प्रदान की गई।इस अवसर पर जिला युवा संयोजक आचार्य राजमणि शर्मा,हरिराम राय,रामनयन,बुद्धिराम,देवेंद्र,कृष्ण मोहन राय,गोरख राय,प्रमोद राय,राम संवारे राय,राजेंद्र राय,अमरेंद्र राय,ज्वाला राय,सुमेर प्रजापति गोपाल राय तमाम श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।