Press club of JSR: महाषष्टी पर मानवता के भक्तों ने माता के नाम समर्पित किया रक्तांजलि, 128 यूनिट रक्त संग्रहित।

झारखंड, जमशेदपुर। माता दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर व्यस्तताओं के बावजूद प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के रक्त वीर पत्रकारों ने अपना कीमती समय निकालकर जमशेदपुर ब्लड बैंक में उम्मीद से ज्यादा ब्लड डोनेट किए। कहा जाता है

की मानवता की सेवा से बड़ी कोई भक्ति नहीं और जरूरतमंदों की मदद से बड़ा कोई धर्म नहीं; कुछ ऐसा ही उदाहरण जमशेदपुर शहर ने रविवार को महाषष्टी के शुभअवसर पर प्रस्तुत किया। मानवता के भक्तों ने नवरात्र के महाषष्टी के अवसर पर रविवार को रक्तदान महादान के रूप में माता दुर्गा को रक्तांजलि समर्पित कर एक बार फिर से यह साबित किया कि यह शहर और शहरवासी मानव और जरूरतंदों की सेवा के लिए हर परिस्थिति में बढ़ चढ़ कर आगे रहते हैं।

महाषष्टी के मौके पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधन में धतकीडीह जमशेदपुर ब्लड सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 128 यूनिट रक्त संग्रहित किये गए। पूरे झारखंड ही नहीं बल्कि महाषष्टी के मौके पर जहां पूरा देश माता की अराधना में है, रक्तदान शिविर कहीं नहीं लगे हैं, वहीं जमशेदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन अपने आप में अद्वितीय रहा।

इस रक्तदान में शहर के युवा वर्ग से लेकर 60 वर्षीय वृद्ध तक ने रक्तदान किया, तो वहीं रांची, ओड़िशा, कोलकाता, सासाराम जैसे दूसरे शहरों से भी लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे। कैंप में एक्सल टेक्नीकल इंस्ट्यूट धातकीडीह, इंस्ट्यूट ऑफ सेफ्टी प्रोफेशनल, साकची के स्टूडेंटस ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

मौके पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार, ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल के प्रशासक अमिताभ चटर्जी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा, कोषाध्यक्ष मनमन पांडेय, सह सचिव अमित तिवारी, पूर्व अध्यक्ष बी श्रीनिवास, पूर्व महासचिव गुलाब सिंह, निखिल सिन्हा, चंद्रशेखर, आकाश कुमार, अविनाश कुमार, अभिषेक सिन्हा, सानू सरकार व अन्य लोग विशेष रूप से मौजूद रहे। इस कैंप में भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ने भी रक्तदान कर मानवता के नाम किया। सतबीर सोमू का रविवार को जन्मदिन था।

उन्हें जब मालूम चला कि प्रेस क्लब की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया, तो उन्होंने बगैर देर किए ब्लड सेंटर पहुंचे और रक्तदान कर जन्मदिन की खुशियां सभी के साथ मनाई। वहीं प्रेस क्लब के सोशल पेज पर देखने के बाद रांची से एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के पत्रकार राजेश कुमार विशेष तौर पर रक्तदान करने के लिए पहुंचे।

सतबीर सिंह और राजेश कुमार ने रक्तदान शिविर के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया। जमशेदपुर ब्लड सेंटर और शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से यह बताया गया कि नवरात्र के पंचमी से लेकर दशमी तक रक्तदान शिविर नहीं लगता है। ऐसे में तत्काल रक्त (विशेष परिस्थिति और विशेष मरीज के लिए) की आवश्यकता की काफी कमी हो जाती है।

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के समक्ष आए इस अपील को स्वीकार किया गया और दोनों संस्थाओं ने इस चुनौती को प्रण लेते सौ यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा। लेकिन कैंप में 128 यूनिट रक्त का संग्रहित होना न केवल शिविर और दोनों संस्थाओं के संकल्प को पूरा किया, बल्कि एक बार फिर से यह साबित हुआ कि मानवता से ऊपर कुछ भी नहीं है।

बतातेचल की शिविर की औपचारिक शुरूआत 25 सितंबर को कर दी गई थी। 25-26 सितंबर को ही 30 यूनिट रक्तदान हो चुका था। इस शिविर को सफल बनाने में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरजीत सरकार, कुमारेश हाजरा, सुभेंदू मुखर्जी दीकप मित्रा, तपन चंदा, भास्कर कुंडू, डीके घोष, रवि शंकर, अनिल प्रसाद, दानिश, राजेश भगत, अजित कुमार भगत, रमेश दास, दीप सेन, उत्तम कुमार गोराई, प्रोसेनजीत सरकार, किशोर साहू, आदी, चंदन, अभिषेक, रवि शंकर पात्राे, त्रिलोचन, तापस प्रमाणिक, रतनेश एवं धनंजय कुमार की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!