डीएफओ ने वितरित की भरथापुर गांव में राशन सामग्री

140 के आस पास परिवारों को राशन सामग्री आलू , प्याज,तेल ,चीनी आदि का किया गया

नवयुग समाचार

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के ग्रामसभा आंबा के भरथापुर गांव जो की तीन तरफ से नदी और एक तरफ जंगल से घिरा हुआ है जहा पर करीब 140 के आस पास परिवार निवास करते हैं
बरसात के दोनो में नेपाल की तरफ से भारत में आने वाली कोडियाला नदी का जलस्तर बढ़ जाता है जिसके चलते भरथापुर गांव में बाढ़ का पानी भर जाता है इस दौरान गांव में रहने वाले ग्रामीणों का आवागमन भी बाधित हो जाता है जिसको देखते हुए डीएफओ कतर्नियाघाट बी शिवशंकर ने बताया की उनके द्वारा ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए WWF के माध्यम से वन विभाग के द्वारा करीब 140 के आस पास परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया है जगमोहन,

लवकुश,ओमप्रकाश,आनंद कुमार, सूरजनारायण,अमरनाथ,संतोष आदि के साथ 140 राहत किट का वितरण किया गया जिसमे चावल, दाल, आटा,तेल,मसाला,नमक,सब्जी आदि खाद्यान वितरण किया गया

इस दौरान डीएफओ कतर्नियाघाट बी शिवशंकर ने बताया की शासन और प्रशासन से स्वीकृति मिलते ही भरथापुर गांव का विस्थापन करवाया जाएगा
इस दौरान डीएफओ कतर्नियाघाट बी शिवशंकर और प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार द्वितीय और ग्राम प्रधान आंबा इकरार के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!