संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर जनपद में वांछित और न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों की धर-पकड़ के अभियान के तहत, सोमवार को थाना धर्मसिंहवा पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम-पता है:
मुन्ना पुत्र मो0 मुस्तफा निवासी मेहदूपार चौराहा, थाना धर्मसिंहवा, जनपद संतकबीरनगर।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए रवाना किया गया।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाले पुलिस बल में थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, कॉन्स्टेबल ओमवीर सिंह, कॉन्स्टेबल अश्वनी यादव और कॉन्स्टेबल संदीप कुमार शामिल थे।