जेएनएसी खुद को कानून से ऊपर समझने की भूल न करें : धर्मेंद्र प्रसाद

जमशेदपुर : भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने विगत दिनों बिष्टुपुर में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ( जेएनएसी ) के द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान स्थानीय व्यापारियों को दौड़ा – दौड़ाकर पीटे जाने जैसी बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जेएनएसी खुद को कानून से ऊपर समझने की भूल न करें , वरना हर क्रिया का प्रतिक्रिया स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए चंद होमगार्ड जवानों पर कार्रवाई की गई है जबकि असल गुनाहगार वो पदाधिकारी है

जिसके आदेश पर लाठीचार्ज की गई। जमशेदपुर वासी यह जानना चाहते हैं कि मौका ए वारदात पर मजिस्ट्रेट के रूप में कौन अधिकारी तैनात थे और किसके आदेश पर शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों को बेहरमी से पीटा गया। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस , झामुमो गठबंधन की अफसरशाही वाली सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता हमेशा किसी एक दल की नहीं रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *