नवयुग समाचार संवाददाता
बिल्हौर: चौबेपुर के वदनी गांव में नवनिर्मित दक्षिणमुखी बालाजी धाम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में 31 जनवरी को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने को लेकर तैयारियां जारी है। सोमवार को प्रांगण में व्यवस्था का डीसीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ जानकारी ली। चौबेपुर के बदनी गांव में दक्षिण मुखी बालाजी धाम सेवा समिति के तत्वावधान में भगवान हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कलश यात्रा के बाद श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है। कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के आने की सूचना है। बीते सोमवार को डीसीपी विजय ढुल ने एडीसीपी आकाश पटेल के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। समिति के अध्यक्ष विमल सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर प्रांगण में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में 22 जनवरी से सुप्रसिद्ध कथा वाचक चंद्रभूषण पाठक जी के श्री मुख से श्री राम कथा सुनाई जा रही है। अंतिम दिन 31 जनवरी को उन लोगों के विशेष आग्रह पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी भी उपस्थित होंगे। सभी बालाजीभक्त बड़े उत्साहित है।