एनपीएस जीपीएफ फंड का हिसाब नही दे पा रहे डीआईओएस-संजय द्विवेदी

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक मौलाना आजाद इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया। मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक समस्याओं को लेकर 23 नवम्बर को लखनऊ आयोजित धरने में सैकड़ों लखनऊ जायेंगे। पुरानी पेंशन योजना की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण व शिक्षक कर्मचारियों को चिकित्सा भत्ता दिलाने की लड़ाई अब आक्रामक होगी।
श्री द्विवेदी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक एनपीएस व जीपीएफ फंड का हिसाब नही दे पा रहे हैं। शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति व स्थानांतरण के प्रकरणों का निस्तारण नहीं किया जा था। जनपद में एरियर के सैकड़ों प्रकरण लंबित है, जिनके भुगतान की कोई कोशिश नही हो रही है। 31मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन, जीपीएफ, बीमा व ग्रेच्युटी की पत्रावली कार्यालय में समय से मंगाई जाय।
श्री द्विवेदी आरोप लगाया कि जिले में स्काउट गाइड संस्था मजाक बनकर रह गई है। बिना प्रधानाचार्यों को संज्ञान में लिए प्रशिक्षण शुल्क 30 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए कर दिया गया है जिसके कारण स्कूलों में प्रशिक्षण नही हो पा रहा है। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए स्काउट शुल्क बढोतरी का निर्णय वापस लिया जाए।
इस दौरान मोहिबुल्लाह खान, विंध्याचल सिंह, विजय यादव, अब्दुल मुद्दासिर, जय प्रकाश गौतम, जितेंद्र कुमार, अफजल खान, तारकेश्वर सिंह, पुनीत कुमार त्रिपाठी, विवेकानंद यादव, अरशद जलाल, सलाहुद्दीन, जय गोविंद, राहुल कुमार, महेश्वर सिंह, अभय शंकर शुक्ला, सोने लाल पटेल, सुधीर कुमार, अभय शुक्ला, संजय शुक्ला, गोपाल जी सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *