
संतकबीरनगर। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के वार्ड नं 13 के सड़क से गौरी राई को जोड़ने वाली सड़क पर जल निकासी की सुविधा नहीं होने से घरों का निकला गंदा पानी सड़क पर बहता है स्थानीय लोग गंदगी व बदबू से परेशान हैं। लोगों की शिकायतों के बावजूद नालियों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। वार्ड के शिव बचन विश्वकर्मा ने बताया कि अशोक मिस्त्री के घर से एक साल पहले अधूरी नाली बना कर हमारे घर के सामने छोड़ दिया गया है जिससे वहां हमेशा सड़क पर गंदे पानी का बहाव हो रहा है वार्ड के प्रदीप कुमार वर्मा, दीनदयाल मिश्रा, प्रेम कुमार, उमेश,रामबली गौड़ लक्खीचंद विश्वकर्मा, जयशंकर पाठक, राजेश, कृष्णा आदि ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों के घरों का पानी सड़क पर बहता रहता है सड़क पर गंदे पानी की वजह से कीचड़ में तब्दील हो गई है जो की सड़क धसने लगी है दिन प्रतिदिन समस्या बढ़ती जा रही है।यह सड़क गौरी राई का मुख्य सड़क है मजबूरी में लोग गंदे पानी से होकर आते जाते हैं घरों से निकलने वाले लोगों के कपड़ों में कीचड़ लग रहा है और कई बार लोग जमा पानी व कीचड़ में गिरकर चोटिल भी हो जा रहे हैं लोग बार-बार इससे निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं किंतु उनकी मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है।