पीडीए को लेकर की गई चर्चा, दिए निर्देश पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं

अलीगंज।अलीगंज में समाजवादी पदाधिकारी द्वारा सपा कार्यालय पर पीडीए को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही गांव गांव जाकर लोगों को पीडीए के बारे में जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन युवा सपा नेता योगेश यादव द्वारा किया गया।

अलीगंज के कायमगंज रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पीडीए को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव के नेतृत्व में की गई। बैठक में आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव नें कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि पीडीए गठबंधन सामाजिक न्याय ओर विकास की राजनीति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी चुनावों में जनता के सहयोग से हम साम्प्रदायिक ताकतों को हराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

जिन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं, संगठन विस्तार, और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर अपने सुझाव दिए। बैठक में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया। कहा कि गांव गांव जाकर पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराये। बैठक में पूर्व ब्लाक प्रमुख राम किशोर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रवेन्द्र सिंह यादव, राकेश यादव, रामानंद शर्मा, संजू पांडेय, नरेंद्र कश्यप, अंकित कुमार कठेरिया, अर्जुन कश्यप, विपिन कठेरिया, जितेंद्र यादव, आयुष्मान सिंह, संतोष कुमार यादव, मानसिंह, फुलवारी सिंह, राजेश यादव, अरविंद यादव, डॉ. योगेश यादव, रामवीर सिंह, जगतपाल सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *