अलीगंज। विकासखंड अलीगंज के तहसील सभागार में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिचर्चा की गई और 50 लोगों को घरौनी पत्र वितरित किए गए।
तहसील अलीगंज सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के बारे में परिचर्चा की गई और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया। क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ ने स्वामित्व योजना के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए 50 लोगों को घरौनी पत्र वितरित किए। जिनमें से ग्राम धरौली से देवलाल लालाराम जयपाल सिंह और शान मोहम्मद के साथ साथ ग्राम सिरोलिया, ग्राम गढ़ी रोशन, ग्राम कोकराय, रतनपुर, कैला, खरसुरिया सहित अन्य ग्राम वासियों को प्रमाण पत्र दिए गये।
विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में तैयार किया जाता है, जिससे लोगों को अपनी जमीन पर मालिकाना हक का अधिकार मिलता है. इस पहल का उद्देश्य भूमि विवादों को कम करना और भूमि के मालिकाना हक को स्पष्ट करना है, ताकि किसानों को आसानी से लोन मिल सके. इस योजना में ड्रोन सर्वे, जीआईएस और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि जमीन के स्वामित्व को स्पष्ट रूप से चिह्नित किया जा सके और लोगों के आपसी झगड़ों को आसानी से खत्म किया जा सके और बताया अब इन घरौनी प्रमाण पत्रों से लोगों को मालिकाना हक तो मिला ही है,
साथ में अब ग्रामीण इन प्रमाण पत्रों से अपने घरों पर लोन भी ले सकते हैं और अब हर प्रकार के कानूनी कार्यों में अपनी संपत्ति के रिकॉर्ड के रूप में इन प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं. घरौनी प्रमाण पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अलीगंज डॉक्टर विपिन कुमार, तहसीलदार नीरज कुमार वशिष्ठ, नायव तहसीलदार अरविंद गौतम, नायब तहसीलदार सतीश चंद्र, आरके जय नरेश, आरके राज कपूर के साथ-साथ लाभार्थी कर्मचारी गढ़ मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश