घायलों को किया हायर सेंटर रेफर, कार्रवाई जारी
अलीगंज। अलीगंज थाना क्षेत्र के किनौडी खैराबाद में दो बाईकों के बीच आपस में टक्कर हो जाने के चलते विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा गया एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को हायर सेंटर रैफर कर दिया।
थाना अलीगंज के ग्राम टपुआ निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह अपनी पुत्री को मोटरसाइकिल से परौली स्थित मंदिर पर भगत के पास ले जा रहा था तभी ग्राम किनोडी के पास मोटरसाइकिल उदयपाल के परिवारजन की मोटरसाइकिल में टक्कर हो जाने से दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
धर्मपाल ने अपने गांव टपुआ फोन करके अपने भाई कमलेश पुत्र आशीष आदि लोगों को बुला लिया। विवाद ज्यादा बढ़ जाने से दूसरे पक्ष के उदयपाल व उनके लड़के ने फायरिंग कर दी जिससे कमलेश पुत्री जसवंत सिंह और आशीष पुत्री धर्मपाल के हाथ में गोली लग गई। घायल हुए दोनो युवकों को परिजन अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहाँ चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालात चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि जानकारी प्राप्त हुई थी दो पक्षों में विवाद हो गया है घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया थाना पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश