मिट्टी खनन करने को लेकर हुआ विवाद ,दो पक्षों के मध्य हुआ खूनी संघर्ष

फायरिंग के दौरान एक पक्ष के दो लोगों को लगी गोली


अलीगंज। जसरथपुर थाना क्षेत्र के गनपतपुर बढ़ापुर गांव में मिट्टी का भराव डालने को लेकर बुल्डोजर चलाने वाले दो पक्षों के मध्य खूनी संघर्ष हो गया। अवैध खनन को लेकर आपस में पनपे विवाद ने रौद्र रूप ले लिया। बुल्डोजर से मिट्टी डालने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष के दबंग बुल्डोजर संचालक ने दूसरे पक्ष के बुल्डोजर संचालक के ऊपर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमे विजय पुत्र उदयपाल, रंदीप पुत्र उदयपाल गंम्भीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों जिला मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को लिए आगरा रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।

1979 से चली आ रही है दोनों पक्षों के बीच रंजिश

गोली लगने से घायल हुए रंदीप ने बताया की वह अपने घर के बाहर खड़ा था तभी राजकुमार और उसके भाई वी पी सिंह और लला, छन्नू नाजायज असलाहों से फायरिंग करते हुए मेरे घर पर चढ़ आए ।फायरिंग में मुझे और मेरे भाई को गोली लग गई। हमारी राजकुमार के परिवार से पुरानी रंजिश है मेरे बाबा और पिता के समय से रंजिश चली आ रही है राजकुमार के परिवार में डेढ़ सौ से दो सौ लोग हैं हम लोग अकेले हैं।

राकुमार ने सात-आठ दिन पहले एटा में दौड़ा दौड़ाकर गोली मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत मैंने पुलिस से की परंतु पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। कल रात को भी ये लोग मेरे घर पर चढ़ कर आए और फायरिंग की जिसकी शिकायत जब पुलिस से की तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। वहीं घायल के ताऊ उदयवीर सिंह ने बताया की मेरे दोनो भतीजों को गोली मार दी गई है गांव के ही राजपाल सिंह, विश्वनाथ, सेठ, छन्नू , विपिन ने गोली मार दी है।हमारे परिवार से खिलाफ पार्टी वालों से पुरानी रंजिश है इन लोगों ने मेरे पिता का वर्ष 1979 में मर्डर कर दिया था मैं और मेरा भाई छोटे छोटे थे इसलिए हम लोग कार्यवाही नहीं कर पाए थे।

पूर्व के समय में वर्ष 1979 में हम दोनो पक्षों में गोली चल गई थी खिलाफ पार्टी वालों के दो लोगों को गोली लगी थी जिसकी एफआईआर मुझ पर हुई। आज मेरे भतीजे दोनो घर के बाहर बैठे थे कल शाम को भी ये लोग नाजायज असलाहों से फायर करते हुए मेरे घर पर चढ़ आए गांव वालों ने बीच बचाव कर दिया था।पुलिस मौके पर आई दूसरे पक्ष को समझा बुझा कर वापस चली गई। आज फिर इन लोगों ने हमला कर दिया दो भतीजों को गोली लगी है दोनो घायल हुए है।जिसमे एक भतीजे की हालत चिकित्सकों ने गम्भीर बताई है।

थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि दो पक्षों के मध्य विवाद हुआ है फायरिंग भी हुई है ।दोनो पक्ष जेसीवी चलाते हैं मिट्टी भराव का ठेका लेते है। एक दूसरे के भराव के रेटों को लेकर भाव कम कर काम लेने को लेकर विवाद हुआ दो लोगों को गोली लगी है । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी । तहरीर प्राप्त होने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *