विवादित होली का स्थल का कराया निस्तारण चिन्हित की जगह

सरकारी तालाब की जगह पर पूजन कर रखवाई होलिका

अलीगंज। अलीगंज के जैथरा ब्लॉक के ग्राम पटसुआ में होलिका रखने को लेकर विवाद हो गया था जिस पर उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया था। उप जिलाधिकारी ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया और मौके पर पहुंचकर विवाद का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

आपको बताते चलें तहसील अलीगंज थाना जैथरा के ग्राम पटसुआ निवासी वीरपाल सिंह पुत्र हरिचरन सिंह नें एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी डॉ. विपिन कुमार मोरल को दिया था जिसमें कहा था कि ग्राम पटसुआ मे गाटा संख्या 218मि0 / 0.528 है0 का प्रार्थी स्वामी व मालिक है। उक्त ग्राम पटसुआ मे पूर्व मे होली प्राथमिक विधालय पटसुआ के प्रांगण मे रखी जाती थी। अब विधालय की बाउन्ड्री वाल हो गयी है तथा प्रार्थी का मकान के गांव के लोग जबरन प्रार्थी के मकान के सामने होली रखना चाहते है।

जिस पर उप जिला अधिकारी ने संज्ञान ले लेते हुए लेखपाल व राजस्व विभाग की टीम को आदेशित किया। जिस पर लेखपाल भूपेश कुमार तहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय नें ग्राम पटसुआ पहुंच प्रधान और ग्राम वासियों को एकत्रित कर सबकी सहमति से सरकारी तालाब के पास की जगह को होलिका रखने के लिए चिन्हित कर दिया गया और हवन पूजन का होलिका को रखवा दिया गया जिससे विवाद का निस्तारण हुआ।

विवाद निस्तारण के दौरान ग्राम वासी प्रधान राम बृजेश संतोष सिंह सत्यपाल सिंह अजय पाल सिंह अवधेश आशीष कुमार शिवपाल सिंह अशोक कुमार देवेंद्र कुमार सहित अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *