एटा/अलीगंज। उधमिता कौशल विकास कार्यक्रम (ई. एस. डी.पी) छात्र छात्राओं का कोर्स पूरा होने के बाद उनको विद्यालय परिवार द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किये गए।बुधवार को बलबन्त विद्यापीठ रूरल इंस्टीट्यूट विचपुरी आगरा में सूक्ष्म लघु और मध्यम उधोग मंत्रालय से सम्बद्ध तकनीकी विकास केन्द्र सेंट्रल फुटवियर ट्रेंनिग इंस्टीट्यूट आगरा के तत्वाधान में माह मार्च 2024 में सम्पन्न हुए ई. एस. डी. पी 30 दिवसीय कोर्स पूर्ण जिन छात्राओं ने पूर्ण कर लिया था उनको प्रमाण पत्र वितरण किये गए प्रमाणपत्र पाकर छात्र छत्राओं के चेहरे खिल गये।और उन्होंने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
संस्थान की प्राचार्य प्रो. सीमा भदोरिया द्वारा प्रशिक्षण में सफल हुए छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव उधमी का सृजन करना एवं सफल उधमी बनाने का प्रशिक्षण प्रदान कर विकसित राष्ट्र में सहयोग प्रदान करना है।
प्रचार्य के साथ प्रवीण सत्या तथा वी. वी. आर.आई में उधमिता एवं कौशल कार्यक्रम के समन्वयक संजय कुमार ग्रामीण उधोग विभाग डॉ भूपेन्द्र शाक्य राजनीति विज्ञान विभाग साथ में मौजूद रहे।वही कार्यक्रम में शिक्षकों में प्रो. एन के सिंह प्रो सूरज मुखी प्रो पी के सिंह डॉ आशुतोष भंडारी डॉ सुभाष चंद्र डॉ शिखा गर्ग नितेश शर्मा नीलेश कुमार द्वारा छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश