ब्लाक सभागार में खेल सामग्री का किया वितरण!

अलीगंज. ब्लाक सभागार अलीगंज में मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप 158 दलों को आपूर्तित खेल सामग्री का वितरण मंगलवार को कराया गया। अलीगंज व जैथरा के मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन किट का वितरण किया गया। युवाओं को खेल किट का सदुपयोग करने हेतु ग्राम पंचायत में खेलकूद के आयोजन कराने के साथ ही साथ अपने ग्राम को स्वच्छ रखने वृक्षारोपण करने व सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-मानस तक पहुँचाने का आहवान किया.

अलीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड सभागार अवित्तीय वर्ष 2024-25 में मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप 71 युवक मंगल दल एवं 87 महिला मंगल दल कुल 158 दलों को आपूर्तित खेल सामग्री का वितरण कराया गया। खेल सामग्री का वितरण अलीगंज विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र प्रताप सिंह राठौर द्वारा वितरित कराया गया।

इस अवसर पर जनपद के चयनित युवक महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वॉलीबाल 5 फुटवाल 5 वॉलीबाल नेट 1 एयर पम्प 1 युवक मंगल दलों को स्ट्रेन्थ बैण्ड 1 एवं महिला मंगल दलों को 3 – रस्सीकूद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में अलीगंज तहसील के ब्लाक अलीगंज व जैथरा के मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन किट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अलीगंज विधायक पुत्र ने कहा कि युवाओं को खेल किट का सदुपयोग करने हेतु ग्राम पंचायत में खेलकूद के आयोजन कराने के साथ ही साथ अपने ग्राम को स्वच्छ रखने वृक्षारोपण करने व सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-मानस तक पहुँचाने का आहवान किया।

अन्त में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अनीश कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति समस्त जन प्रतिनिधियों एवं युवक एवं महिला मंगल दल के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।

दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *