दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर को

संतकबीरनगर ।भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर के द्वारा जनपद संतकबीरनगर में चयनित 351 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम दिनांक 17.09.2024 को प्रातःकाल 11ः00 बजे से जुनियर हाईस्कूल खलीलाबाद, संतकबीरनगर में निर्धारित हुआ है। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगाये गये समस्त अधिकारियों को उनके दायित्वों का निर्धारण करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये हैं। उक्त के सम्बन्ध खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र के चयनित दिव्यांग जनो को उपकरण प्राप्त करने हेतु चिन्हांकन के समय दी गयी पर्ची व दिव्यांगता प्रमाण-पत्र को अपने साथ लाने हेतु सूचित कर दें। जिन दिव्यांगजनों का चिन्हांकन के समय दी गयी पर्ची खो गयी है अथवा नहीं मिल रही है वे दिव्यांग अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण-पत्र व परिचय पत्र (जैसे-आधार कार्ड, यू0डी0आई0डी0 कार्ड आदि) पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर अवश्य आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *