जमशेदपुर। जनहित के समस्याओं को लेकर जिला परिषद कुसुम पुर्ती ने टाटा मोटर्स के उप महाप्रबन्धक, टाउन एडमिनिस्ट्रेशन हेड को एक ज्ञापन सौंपीं। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से टाटा मोटर्स द्वारा अपने स्थायी कर्मचारियों हेतु बस सेवा प्रदान किया है।
जिससे कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा से निजात मिले जो कि सराहनीय कार्य है। इस क्षेत्र की अधिकांश आबादी टाटा मोटर्स में अस्थायी या स्थायी रूप से कार्यरत हैं। दिन रात इसी मार्ग से आना जाना करते हैं। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से बस का प्रबंध तो किया गया है परन्तु जबसे इस क्षेत्र में बस सेवा आरंभ हुआ है तब से सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है।
बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, पेयजल आपूर्ति के लिए बिछायी गई पाइप का फटने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समय समय पर पाइप का मरम्मत किया जाता है, परन्तु फिर कुछ दिनों बाद वही स्थिति आ जाती है, दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है, आए दिन दोपहिया वाहन और तीन पहिया वाहन का पलट जाना अब आम हो गया है।
दूसरी ओर सुबह 5:00 से 5:30 बजे दोपहर 1:00 से 1:30 बजे रात्रि 9:00 से 9:30 बजे इस सड़क पर बसों का जाल बिछ जाता है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है क्योंकि प्रबंधन द्वारा स्टैंड नामित नहीं किया है; घर-घर से कर्मचारियों को उठाया जाता है। इस बीच मरीजों, छात्रों और यात्रियों को विलंब का सामना करना पड़ता है।
मात्र तीन से चार किलोमीटर की दूरी में अवस्थित इस क्षेत्र में टाटा मोटर्स द्वारा किसी भी प्रकार की नागरिक सुविधा प्रदान नहीं की गई है जबकि कंपनी के 60 प्रतिशत का उत्पादन इसी क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा संभव हो पता है। अतएव
जिला परिषद कुसुम पूर्ति ने टाटा मोटर्स प्रबंधन का घ्यान निम्नलिखित बिंदुओं पर करना चाहा है।
1.बारीगोड़ा से सारजामदा होते हुए शंकरपुर चांदनी चौक तक सड़क का निर्माण।
2.बारीगोड़ा फाटक से गदड़ा पेट्रोल पंप तक सड़क का निर्माण।
3.पानी पाइप लाइन का समुचित समाधान।
4.रोड लाइट की समुचित व्यवस्था।
5.चिन्हित जगहों पर बस का ठहराव।
6.नाली की समुचित व्यवस्था जिससे सड़क पर जल जमाव न हो।
वें बोली टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा उपुर्यक्त नागरिक सुविधाएं प्रदान नहीं करने तथा मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण क्षेत्र के निवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं करने पर क्षेत्र के निवासी उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे। मौके पर जिला परिषद कुसुम पूर्ति के संग अम्बीकादत्त मिश्रा, अजय कुमार सिंह, सौरभ राहुल सिंह, पंचायत समिति शिवाय बोयपोय, सुमीत राय, अंकित सिंह, दिपक करूवा, दुर्गा सेनापति, रुक्मणी पात्रो व ग्रामीण मौजूद रहे।