
संतकबीरनगर ।जिला जज मोहन लाल विश्वकर्मा द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर में शिव नाडर फाउंडेशन लखनऊ के सहयोग से जिला कारागार के बंदियों के लिए डिजिटल कक्षा (प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम डिजिटल शिक्षा कक्षा) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मा0 ऐ0डी0जे0 भूपेन्द्र राय एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मा0 ऐ0डी0जे0 डी0एन0 गोस्वामी उपस्थित रहे।
जिला कारागार अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में शिव नाडर फाउंडेशन की तरफ से कारागार को स्मार्ट क्लास हेतु डिजिटल कंटेन्ट बंदियों को लर्नर किट (जूट का झोला जिसमें कापी नई किरण किताब, वर्क बुक, पेंसिल, रबर, स्लेट, चाक इत्यादी सामाग्री दी जाती है। कार्यक्रम के अर्न्तगत निरक्षर बॉदयों के लिए राज्य संसाधन केन्द्र की नयी किरण किताब पर आधारित डिजिटल कंटेन्ट द्वारा साक्षर बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रति बैच 120 दिनो तक चलता है। एक बैच में 30 से 35 बंदी रहेगें। कार्यक्रम के दौरान तीन बार मूल्यांकन किया जायेगा तथा कार्यक्रम के उपरान्त बंदी हिन्दी, साधारण, गणित, सरकारी योजना, जीविकोपार्जन, अपने प्रदेश के बारे में इत्यादि की जानकारी प्राप्त करेगें। जिला जज ने बंदियों में किट का वितरण कर नियमित पढ़ाई हेतु प्रेरित किया।
जिला कारागार अधीक्षक ने कार्यक्रम में सहयोग हेतु शिव नाडर फाउंडेशन संस्था को धन्यबाद ज्ञापित किया। संस्था के तरफ से डिप्टी मैनेजर मनोज शुक्ला, जिला समन्वयक कार्तिकेय पाण्डेय और प्रशिक्षक राहुल आनन्द सहित जेलर, डिप्टी जेलर आदि उपस्थित रहे।