गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आयोजित होंगे जिला स्तरीय समारोह। आगामी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे 8 प्लाटून, विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाएगी आकर्षक झांकियां।

पूर्वी सिंहभूम। गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी व निजी कंपनियों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।

जिला स्तरीय समारोह का आयोजन गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में होगा। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागीय पदाधिकारी को दायित्व सौंपा गया। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर जिला स्तरीय समारोह भव्यता से मनाया जाएगा । विभिन्न विभागों द्वारा निकाले जाने वाले झांकियों के अलावा इस वर्ष झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना समेत कुल 11 झांकी को शामिल करने का निर्णय लिया गया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को टाउन हॉल, सिदगोड़ा में सांस्कृतिक समारोह के आयोजन का निर्णय लिया जिसमें विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत गीत-संगीत पर प्रस्तुति दी जाएगी।

जिला स्तरीय समारोह में इस वर्ष 1 प्लाटून जैप-6, 3 प्लाटून जिला पुलिस बल (सहायक पुलिस सहित), 1 प्लाटून जिला गृह रक्षक तथा 2 प्लाटून एन.सी.सी (महिला/ पुरूष) के अलावा स्काउट एंड गाइड के प्लाटून को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया। परेड का पूर्वाभ्यास 20 से 22 जनवरी तक होगा, 24 जनवरी को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल गोपाल मैदान में किया जाएगा जिसका निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे। जिला उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों में झंडोतोलन का निर्देश दिया गया साथ ही महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की साफ सफाई किए जाने का निर्देश दिया गया।

समारोह स्थल की ससमय साफ-सफाई एवं आवश्यक तैयारी के लिए जेएनएसी को जुस्को प्रबंधन से समन्वय बनाने, आगंतुकों के बैठने की उचित व्यवस्था, एंबुलेंस, अग्निशामक आदि व्यवस्था संबन्धी दायित्व सौंपते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में नजारत उप समाहर्ता डेविड बलिहार, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, स्थापना उप समाहर्ता मृत्युंजय कुमार, DTO धनंजय, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, DPRO पंचानन उरांव, DSP CCR भोला प्रसाद सिंह, DEO, DSE, DAHO, सार्जेंट मेजर, एलडीएम समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
16:23