बहराइच
छठ पूजा के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा आज दिनांक 06.11.2024 को विश्राम घाट रिसिया तथा, रामगांव क्षेत्रान्तर्गत झिंगहा घाट तथा पुलिस लाइन के निकट स्थित बेरिया माता मंदिर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की गयी।
छठ पर्व पर सौहार्दपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, घाट पर जाने वाले रास्तों की स्थिति व साफ-सफाई, नाव व गोताखोर आदि का निरीक्षण किया गया ।
जनपद में कुल 129 चिन्हित स्थलों पर श्रद्धालुओं द्वारा छठ पर्व मनाया जाएगा जहाँ पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा एवं निगरानी हेतु राजस्व टीम के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए तथा सहज आवागमन एवं पार्किंग की व्यवस्था, आवागमन रूट निर्धारित कर वाहनों के आने-जाने को नियंत्रित किया जाए जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर राजस्व एवं पुलिस की टीम मौजूद रही।