माननीय प्रधानमंत्री जी के जनपद अयोध्या आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा द्वारा आज दिनाँक 27.12.2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग आहूत की गई जिसमें भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा को लेकर नेपाल सीमा से सटे हुए समस्त थाना क्षेत्रों में व भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की समस्त चौकियों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की गहनता से चेकिंग इत्यादि को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मीटिंग में कमांडेंट एसएसबी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी पयागपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा उपस्थित रहे।