जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमेटी मीटिंग आहूत की गई।

दिनांक 06.03.2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा निर्वाचन,महाशिवरात्रि, होली व रमजान के त्यौहारों के दृष्टिगत सभी धर्मों के धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों संग पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें सभी से उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं सभी त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण रुप से मनाने हेतु जागरुक किया ।

साथ ही महोदय के निर्देशानुसार सभी त्यौहारों के एक साथ होने की वजह से प्रत्येक थाना स्तर पर भी पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें सभी सभ्रांत नागरिकों को गंगा जमुनी तहजीब व शांतिप्रिय तरीके से अपने-अपने त्यौहार मनाने हेतु जागरुक किया जा रहा है ।

महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि जिन थाना क्षेत्रों में नदी या घाटों में श्रद्धालु जल भरने या स्नान करने जाते हैं वहां उचित व्यवस्था की जाए जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो पाए।

महोदय द्वारा सभी धर्मगुरुओं को निर्देशित किया गया कि डी०जे० व ध्वनि यंत्रों आदि का प्रयोग उच्चध्वनि व अनुचित ढंग से ना किया जाए।

जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद पुलिस एवं क्लस्टर मोबाइल लगातार भ्रमणशील रहेगी । किसी भी प्रकार की असुविधा / समस्या होने पर तत्काल डायल-112 का उपयोग करें । आपकी हरसम्भव मदद की जायेगी ।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म (ट्विटर/फेसबुक/इन्स्टाग्राम/व्हाटसअप, यू-ट्यूब आदि) पर सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा 247 घंटे सतत निगरानी रखी जा रही है । अफवाहों से दूर रहें किसी भी खबर की प्रमाणिकता जाने बिना शेयर न करें । अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *