उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय।

बहराइच | उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्य समिति एवं ब्लॉक अध्यक्ष मंत्रियों की संयुक्त बैठक जनपद मुख्यालय पर आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने तथा संचालन जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षकों की जायज मांगों का निराकरण शासन की ओर से नहीं किया जा रहा जबकि इसके लिए 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी माननीय विधायक एवं सांसदों को ज्ञापन दिया जा चुका है।

4 सितंबर को जनपद के शिक्षको द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया जा चुका है। मगर अब तक किसी समस्या का समाधान नही किया जा रहा इस कारण शिक्षकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की भारी संख्या में जनपद बहराइच से शिक्षक 9 अक्टूबर को लखनऊ कूच करेंगे। बैठक में 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 9 सितम्बर को महानिदेशक के कार्यालय पर होने वाले आंदोलन की रूपरेखा को मूर्त रूप दिया गया।

जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली,द्वितीय शनिवार अवकाश,प्रतिकर अवकाश,राज्य कर्मचारियों की भांति अन्य अवकाश,कैशलेश चिकित्सा,पदोन्नति, स्थानांतरण,10 लाख का सामूहिक बीमा,ऑनलाइन गैर शैक्षणिक कार्यो के बहिष्कार, विद्यालय समय के बाद बैठक,17140 बहाली, विद्यालय में लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति, विद्यालय समय परिवर्तन की बात हो इन सभी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 9 अक्टूबर को प्रत्येक विकासखंड से सैकड़ो की संख्या में शिक्षक महानिदेशक कार्यालय निशातगंज लखनऊ में धरने में प्रतिभाग करेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी ने सभी विकास खंडो को लक्ष्य के सापेक्ष बस व छोटी गाड़ियों की व्यवस्था बनाते हुए शिक्षकों से संपर्क कर जायज मांगो के पोस्टर लगाते हुए जानकारी शिक्षको तक पहुंचाने और शिक्षकों को आंदोलन के लिए हमेशा तैयार रहने की अपील की गई।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष एवं जरवल अध्यक्ष आसिफ अली, चित्तौरा मंत्री विश्वनाथ पाठक, कोषाध्यक्ष शशांक सिन्हा, बलहा के अध्यक्ष व जिला संयुक्त मंत्री मोहम्मद अदीब, जिला कोषाध्यक्ष व महसी के मंत्री देवेंद्र सिंह, मिहीपुरवा के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, बलहा मंत्री सौरभ बंसल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फैज मोहम्मद, नवाबगंज अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, मंत्री सुग्रीव वर्मा, शिवपुर अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर, मंत्री कृष्ण कुमार वर्मा, तजवापुर अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक, मंत्री अनिल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, फखरपुर मंत्री तनवीर आलम,जरवल मंत्री विनय कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, विशेश्वरगंज अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, मंत्री अमित मिश्रा, पयागपुर से विनोद कुमार पाण्डेय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *