जिला अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष डॉ सुजान सिंह के द्वारा निरीक्षण किया एवं नोहटा विधुत विभाग के अधि अधिकारियों के पास गए आवेदन दिए| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है|
जिला दमोह मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह /नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
नोहटा :- ग्राम लरगुवा मैं 3 महीने से डीपी ख़राब गांव की तीन डीपी ख़राब हो चुकी हैं जिससे ग्रामीण अत्यधिक परेशान है गेहूं पिसवाने के लिए बनवार जाना पड़ता है पंखे नहीं चल पा रहे हैं जिससे लोग बीमार हो रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कई कई बार नोहटा विद्युत विभाग के अधिकारियों के पास गए आवेदन दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है जनप्रतिनिधियों से भी बताया कोई नहीं सुन रहा है
बस आजकल आजकल कर रहे हैं लेकिन एक भी डीपी नहीं रखी जा रही है जब मैंने अधिकारी प्रभात दुबे से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा सागर गाड़ी गई है तुरंत एक डीपी रख जाएगी ग्रामीणों ने कहा कि अब अति हो गई है अगर डीपी नहीं एवं ग्रामीणों की मांग पूरी की जाए अगर मांगा पूरी नहीं की गई तो हम लोग धरना रखेंगे विद्युत विभाग के सामने नोहटा में और जिसका समर्थन भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विशाल धरना प्रदर्शित करेगी| जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी|