जिला अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर सुजान सिंह जी द्वारा निरीक्षण किया गया| एवं जो कर्मचारियों द्वारा काम किया गया है| वो जमीन स्तर पर दिखाई नहीं दिया गया|

जिला दमोह मध्य प्रदेश

महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक

जनपद जबेरा :- के अंतर्गत जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा की इमली डाल पंचायत के ग्राम जरुआ और हाथी ढोल विकास से कोसों दूर आज भी इन ग्रामों में आजादी की 77 साल होने के बाद भी पक्की रोड नहीं है बरसात में अगर कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाता है या कोई डिलीवरी होती है तो बैलगाड़ी या टांग कर ले जाना होता है गांव में बिजली हफ्ते में एक या दो दिन आती है लीड खराब हो चुकी है खराब हो पानी की भीषण समस्या है

एक किलोमीटर दूर जाकर नल का गंदा पानी लाकर पीना पड़ता है नल जल योजना यहां नहीं पहुंची अभी गांव में हैंड पंप भी नहीं है गांव के सोनी सिंह कैलाश आदिवासी चरण सिंह आदिवासी बिहारी सिंह संतोष सिंह देवेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह गोलू आदि ग्रामीण का कहना है की सरकार हमारे यहां पक्की रोड पानी की व्यवस्था लाइक की व्यवस्था ठीक करें हमारी मांग है स्कूल भी समय पर नहीं लगता है ग्रामीणों ने बताया 12:00 बजे स्कूल लगता है और तीन ढाई 3:00 बजे छुट्टी हो जाती है गांव के लोगों 12 महीने गंदे नाले का पानी पीते है| ना हैड़पंप है| गांव में नाही नल जल मिशन योजना का लाभ मिल रहा है| ग्राम वासियों की मांग पूरी की जाए |एवं कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए| एवं मांग पूरी नहीं होती है |एवं कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की नही की गई| तो भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विशाल आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन रहेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!