जिला दमोह मध्य प्रदेश महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक जनपद जबेरा :- जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत रोड में 10 आदिवासी परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा जैसे ही आज मैं रोड ग्राम पंचायत पहुंचा तो रोड के किनारे देखा की कुछ लोग झोपड़िया में कपड़ा फटी बरसाती बांधकर रह रहे हैं सभी आदिवासी परिवार थे जिनके नाम राय सिंह आदिवासी उम्र 60 वर्ष बदन सिंह आदिवासी उम्र 40 वर्ष मुन्ना सिंह आदिवासी उम्र 35 वर्ष बालचंद आदिवासी शिवम सिंह आदिवासी देवेंद्र सिंह राघवेंद्र सिंह अनिल आदिवासी सुनील आदिवासी संजय आदिवासी इस प्रकार से 10 आदिवासी परिवार वहां रह रहे हैं35 साल से रह रहे हैं अभी तक उनका आवास नहीं मिला है सरपंच sachiv20 साल से कह रहे हैं कि मिल जाएगी अभी तक नहीं मिली झोपड़िया में रह रहे हैं मजदूरी नहीं मिल रही है लाडली लक्ष्मी बहन का लाभ नहीं मिल रहा है मुख्यमंत्री जी सांसद जी विधायक जी विकास की बड़ी बड़ी बातें करते हैं यह विकास है विकास यात्रा निकाली जाती है विकास पर्व मनाए जाते हैं लाखों रुपए एक-एक दिन में फूंक जाते जाते हैं लेकिन गरीब आज भी रोटी कपड़ा और मकान को तरस रहा है|एवं ग्राम वासीआवास योजना को तरस रही है शासन प्रशासन की लापरवाही एवं बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी पाया जा रहा है| एवं विधायक व सांसद और चुनाव के टाइम पर विकास की बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं |और आपकी विकास यात्रा निकाली कुछ नहीं होता है | एवं विकास दिखाई दे नहीं रहा है | एवं मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम कि हम सभी ग्राम वासियों को भाई बहनों को आवास घर घर पहुंचते हैं एवं अभी तक ग्राम वासियों को आवास योजना की अंतर्गत मकान मिला नहीं है |मुख्यमंत्री आपकी विकास यात्रा निकाली कुछ नहीं होता है ग्राम वासियों को आवास योजना के अंतर्गत मकान दिया जाए|एवं मुख्यमंत्री लाडली बहन एवं अन्य योजना से चलने से कुछ नहीं होगा है| और आपकी कर्मचारी सभी योजनाएं पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं |एवं जिला अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर सुजान सिंह जी का कहना है की ग्राम वासियों को आवास योजना अंतर्गत सभी गरीब भाई बहन मकान दिया जाए| गरीब भाई बहन मकान नहीं दिया जाएगा तो भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जन आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी |